यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट का झांसा देकर आम आदमी से ठगी कर रहे कॉलोनाइजर और बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है.
एक्शन के तहत एक्सप्रेसवे के टप्पल इलाके में बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इन कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने साथ ही लोगों से अपील की है कि यमुना प्राधिकरण के नाम पर अगर कोई भूखंड बेचने का दावा करता है तो उसकी तत्काल जानकारी दें. प्राधिकरण ऐसे जालसाजों पर कठोर कार्रवाई करेगा.
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे के टप्पल कस्बे के पास अवैध रूप से एक कॉलोनी बसाई जा रही थी. इसका प्रचार यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आधार बनाकर किया जा रहा था. कॉलोनाइजर और बिल्डर दावा कर रहे थे कि यह कॉलोनी पूरी तरह अप्रूव है. यहां पर जमीनों को महंगे भाव में बेचा जा रहा था.
देखें: आजतक LIVE TV
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया गया है. प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को भी तोड़ा गया है. इन लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. यमुना प्राधिकरण ने सलाह दी है कि ऐसे कॉलोनाइजर और बिल्डरों के झांसे में ना आए. यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित इलाकों में किसी को भी कॉलोनी बसाने का अधिकार नहीं है.