महाराष्ट्र के पुणे में चेन स्नैचिंग की वारदात का वीडियो सामने आया है. स्कूटी सवार ने वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश की. हैरानी बात यह रही कि दादी और पोती दोनों मिलकर चेन खींचने वाले से भिड़ गईं. बहादुर बच्ची ने आरोपी को मारना शुरू कर दिया. हालांकि, आरोपी भागने में कामयाब रहा. वृद्ध महिला इस दौरान सड़क पर गिर गई थी, इसके चलते उसे हल्की चोट आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देखें वीडियो...
पोतियों के साथ घर जा रही थी वृद्ध महिला
जानकारी के मुताबिक, घटना पुणे के शिवाजीनगर की मॉडल कॉलोनी की है. बुधवार रात 8 बजे के करीब 60 वर्षीय लता घाग अपनी दो पोतियों के घर वापस जा रहीं थीं. इसी दौरान स्कूटी सवार हेलमेट पहना युवक उनके पास आता है और कोई पता पूछने लगता है. जैसे ही लता युवक के करीब जाती हैं, तभी वह झप्पटा मारते हुए उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करता है.
दादी-पोती ने दिखाई बहादुरी, आरोपी को पीटा
आरोपी की मंसूबे भांपते ही लता और उनकी दस साल की पोती रुत्वी घाग स्कूटी सवार को मारना शुरू कर देती हैं. रुत्वी आरोपी के मुंह पर एक के बाद एक बार करती है. इधर, लता आरोपी को स्कूटी से गिराने की कोशिश करती हैं.
मगर, स्कूटी सवार स्पीड बढ़ाते हुए भाग निकलता है. स्कूटी रोकने की कोशिश में लता जोर सड़क पर जा गिरती हैं. इस घटना में लता को हल्की चोट आई हैं. वहीं, चेन स्नैचिंग का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.