तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आदिलाबाद पुलिस के मुताबिक एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और आदिलाबाद नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक अहमद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुछ लोगों पर गोलियां चलाईं. फायरिंग की इस वारदात में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए.
घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए आदिलाबाद के रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फारूक अहमद को वन टाउन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. जहां फारूक ने दावा करते हुए पुलिस से कहा कि उसने अपनी जान बचाने के लिए उन लोगों पर फायरिंग की थी. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.