scorecardresearch
 

तमिलनाडुः वेल्लोर में छापेमारी के दौरान सोना और पैसा चुराने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के घरों और उसके आस-पास छापेमारी की, जिसमें 8 लाख रुपये नकद और सोने के कई गहने भी जब्त किए थे. बाद में क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को जाने से रोक दिया और पैसे तथा गहने की मांग करने लगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)
सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निलंबित पुलिसकर्मियों को 15 दिन की रिमांड पर भेजा गया
  • छापेमारी के दौरान पैसे और सोना भी जब्त कर लिया गया
  • लोगों के विरोध करने के बाद पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में छापेमारी के बाद सोना और पैसे चुराने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर 15 दिन की रिमांड पर लिया गया है. अरियूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर अनबझगन, दो कान्स्टेबल इलैयाराज और युवराज के अलावा दो होमगार्डों ने अनैकट पंचायत यूनियन में होसुर के पास कुरुमलाई में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की थी.

तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने डिस्टिलर्स द्वारा 50 लीटर अवैध शराब, कुछ बैरल फरमेंटेड वाश और चीनी, गुड़ तथा पेड़ जैसे कच्चे माल को स्टॉक नष्ट कर दिया था.

पुलिस ने दो अवैध शराब बेचने वाले सेल्वम और इलांगो के आस-पास के घरों में भी छापेमारी की, जिसमें 8 लाख रुपये नकद और सोने के 10 गहने भी जब्त किए थे. बाद में इस क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को जाने से रोक दिया और उनसे नकद और सोने के गहनों को वापस करने की मांग करने लगे.

इसे भी क्लिक करें --- भीलवाड़ा में नकाबपोश लुटेरों का प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, दिन दहाड़े 18 लाख लूटकर हुए फरार

इस वजह से क्षेत्र में जल्द ही तनावपूर्ण स्थिति हो गई. पुलिस को अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करना पड़ा जिन्होंने पुलिस को जब्ती वापस करने के लिए कहा.

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को थाने ले जाकर विरोध-प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए और घटना की जांच का वादा किया.

पहाड़ी इलाकों में डिस्टिलर्स को खोजने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन भी स्थापित किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement