scorecardresearch
 

तमिलनाडु के सलेम में सोने की चेन के लिए बुजुर्ग दंपति की हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या

तमिलनाडु के सलेम के अम्मापलायम में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां रविवार को गहने की चोरी के दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

तमिलनाडु के सलेम के अम्मापलायम में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां रविवार को गहने की चोरी के दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में रमंगलम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं. 

जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय भास्करन एक दुकान चलाते थे. वो अपनी पत्नी 65 वर्षीय विद्या के साथ रहते थे. भास्करन का बेटा वासुदेवन, जो अपने माता-पिता के साथ घर की पहली मंजिल पर रहता था. रविवार की रात वो घर के नीचे की मंजिल पर पहुंचा, तो अपनी मां को खून से लथपथ पाया. उनके बगल में ही उसके पिता जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे. वो अपने पिता को अस्पताल ले जाता, इससे पहले उनकी मौत हो गई. इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

वासुदेवन ने बताया, "मेरे घर में हर जगह खून फैला था. मेरी मां का शव बुरे हाल में पड़ा हुआ था. मेरे पिता जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया. कोई संपत्ति विवाद भी नहीं है. वे मंदिर गए थे. पलानी मंदिर में चढ़ाने के लिए फल खरीदे थे. वापस आने के बाद वे इस हाल में मिले हैं. उन्होंने 114 ग्राम की सोने की चेन पहनी थी, जो अब गायब है." मृतक दंपति के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने जांच के दौरान कुछ ही घंटों में अपराधी की पहचान कर ली. आरोपी का नाम संतोष कुमार है, जो कि बिहार का रहने वाला है. 10 साल से अधिक समय से यहां रहा है. वो कंस्ट्रक्शन का काम करता है. बताया जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसने चोरी की योजना बनाई. उसने दंपति को सोने की चेन पहने हुए देखा. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बहाने भास्करन की दुकान पर गया. वहां से पीछा करते हुए उनके घर गया और वारदात को अंजाम दे दिया.

बताते चलें कि इसी महीने की शुरूआत में तमिलनाडु के इरोड में भी एक बुजुर्ग दंपति की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. शिवगिरी के पास वेलंगट्टू वलासु गांव में खेत में बने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 75 साल के रामासामी अपनी पत्नी बक्कियाम्मल के साथ खेत में रह रहे थे. कपल का बेटा मुथुर में रहता था और पिछले दो दिनों से अपने माता-पिता से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाने के कारण चिंतित था. उन्हें बार-बार फोन मिला रहा था. 

ऐसे में रामासामी के बेटे के कहने पर उनके पड़ोसी घर उसके घर पहुंचे तो वहां दंपति की लाश देख हैरान रह गए. रामासामी घर के अंदर मृत पाए गए, जबकि बक्कियाम्मल का शव बाहर मिला. पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. एसपी सुजाता ने कहा था, 'एडीएसपी के नेतृत्व में आठ विशेष टीमें बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. इस घटना के दौरान 80 ग्राम सोने के आभूषण गायब हो गए.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement