छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा और बीजापुर जिलों से कुल छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन सुकमा और तीन बीजापुर से पकड़े गए हैं. इनमें एक इनामी माओवादी भी शामिल है. उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं. इनमें 'टिफिन बम', डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड सहित बम बनाने के सामान शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान माओवादी पोडियाम नंदा (40) को गिरफ्तार किया गया. वो माओवादी संगठन की केरलापाल एरिया कमेटी के तहत मिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय था. उसके सिर पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके साथ दो और नक्सली हेमला जोगा (28) और हेमला गंगा (45) भी गिरफ्तार किए गए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने की है. बीजापुर जिले में शनिवार को एक ऑपरेशन में तीन नक्सलियों को पकड़ा गया. इनमें सुक्की हेमला (50), सोमा उइका (35) और कल्लू हपका (22) शामिल हैं. ये गिरफ्तारी बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा और बोदला-पुसनार गांवों के बीच जंगल में हुई कार्रवाई के दौरान हुई है.
इस अभियान में कार्रवाई में जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन और विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 201वीं और 202वीं बटालियन शामिल थीं. नक्सलियों के पास से माओवादी वर्दी, नक्सली साहित्य और एक रंगीन प्रिंटर मशीन बरामद किया गया. तीनों नक्सली 29 जुलाई को पेद्दाकोरमा-बोडला-पुसनार के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल थे.
नक्सल प्रभावित इलाकों में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल लगातार अभियान चला रहे हैं. इससे पहले 30 जुलाई को बीजापुर जिले में छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था. बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिए हैं.