इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन (Sextortion) मामले में शिवपुरी की एक बड़ी गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपी कई सीनियर सिटीजन (senior citizens) को वीडियो कॉलिंग (Video calls) के माध्यम से ब्लैकमेल (Blackmailing) कर लाखों की ठगी कर चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरोह को 4G सिम उपलब्ध कराने वाले निखिल नामक युवक व उसके अन्य दो साथियों को धर दबोचा है. ये आरोपी बड़ी मात्रा में फर्जी सिम उपलब्ध कराते थे. गरीब लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से सिम एक्टिवेट कर गिरोह को बेच दिया करते थे.
विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार, इस मामले से जुड़े गिरोह के लोग सीनियर सिटीजन को वीडियो कॉलिंग करते थे. यह कॉल फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किए जाते थे. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने कई सीनियर सिटीजन के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए थे.
शराब के आदी लोगों को करते थे टारगेट
गिरोह से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि निखिल गुप्ता और कुछ अन्य लोग मिलकर इस गिरोह को बैंक अकाउंट और फर्जी सिम उपलब्ध कराते हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने शिवपुरी से निखिल गुप्ता, सागर पूरे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 40 से 50 साल के ऐसे लोगों को झांसे में लेते थे, जो शराब के आदी हों. गरीब मजदूर लोगों से उनके आधार कार्ड के माध्यम से सिम एक्टिवेट कराते थे और फिर गिरोह को अकाउंट नंबर और सिम भेज दिया करते थे.
'अलवर में सक्रिय था शिवपुरी का यह गैंग'
थाना प्रभारी विजय नगर इंदौर तहजीब काजी ने कहा कि फिलहाल पुलिस को गिरोह के अन्य और भी सदस्यों के बारे में जानकारी लेनी है, जिसको लेकर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. शिवपुरी का यह ग्रुप काफी लंबे समय से अलवर में सक्रिय था. ये गैंग स्टूडेंट के रूप में किराए का कमरा लेकर ब्लैक मेलिंग का काम कर रहा था.