उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक साधु को उसके ही परिवार के लोगों ने सरेआम पीटा. उसे खेत में बिठाकर उसकी जटाओं को पकड़ लिया. आरोपी द्वारा वायरल वीडियो में साधु की जटाओं को खींचते हुए देखा जा सकता है. साधु ने बताया कि आरोपी आश्रम के पास स्थित उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी.
मामला पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा का है. यहां के निवासी साधु रामदास पुत्र रामसहाय के आश्रम के पास उनकी जमीन है. उस जमीन पर साधु ने पौधारोपण किया हुआ है. साधु रामदास ने बताया उनके परिवार के ही रामवीर, उसकी पत्नी अनार देवी और उसका बेटा विकास ट्रैक्टर लेकर आए और इस जमीन को जोतना शुरू कर दिया.
रामदास ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने साधु की जटाओं को पकड़कर उसे घसीटा और जान से मारने की धमकी दी.
राहगीर ने बनाया वीडियो
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित साधु पटियाली कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी क्लिक करें --- अयोध्या: जमीन विवाद में नया खुलासा, ट्रस्ट ने उसी दिन 8 करोड़ में की थी एक और डील
साधु रामदास ने बताया कि कुछ आश्रम की जमीन है और कुछ ग्राम सभा की बंजर जमीन वहां पर है, जिस पर उन्होंने पौधारोपण किया था. पीड़ित ने बताया कि रामवीर उनके चाचा का बेटा है. दो सालों से वे इस जमीन को जोत रहा था. इस बार साधु ने इस खेत में अरहर बो दी थी, इसी बात को लेकर वे लोग गुस्से से आग बबूला हो गए.
इस मामले में एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ये घटना हुई. बाबा रामदास के साथ मारपीट हुई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है.