scorecardresearch
 

UP: मिठाई का डिब्बा देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, फिर की लूटपाट

अपने बेटे के पास विदेश गए एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर घुसे बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. घर पर नौकर अकेला था, वारदात के समय घर में खाना बनाने वाली सहायिका भी पहुंची तो बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नौकर-नौकरानी को बंधक बनाकर लूटपाट की
  • रिटायर्ड प्रोफेसर बेटे से मिलने अमेरिका गए हैं
  • बदमाशों को पकड़ने में जुटी यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया. रिटायर्ड प्रोफेसर अपनी पत्नी के साथ विदेश में हैं. वहां उनका बेटा रहता है. घर पर उनका नौकर अकेले था. जिसे बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की. इस दौरान खाना बनाने वाली नौकरानी घर पर पहुंची तो उसे भी बदमाशों ने बंधक बना लिया. 

बदमाशों के जाने के बाद नौकर ने पुलिस को सूचना दी, घटना की जानकारी लगते ही सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम खंगाल रही है, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला लिया गया, शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई इस डकैती की घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है. 

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लूटपाट

बता दें, मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पूरन जाट में रहने वाले डॉक्टर अविनाश चंद्र, हिंदू कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं, उनका बेटा वरुण चंद्रा अमेरिका में रहता है, लगभग 1 महीने से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ अविनाश चंद्र, अपनी पत्नी विनीता चंद्रा के साथ अमेरिका में गए हुए हैं, घर पर बरेली जनपद का रहने वाला नौकर पप्पू और घर पर खाना बनाने वाली महिला नौकरानी शीला रुकती है, शीला रात को खाना बनाने के लिए रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पहुंचती थी, बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे नौकर पप्पू घर में था, इस दौरान एक युवक उनके घर पहुंचा और उसने कहा कि प्रोफेसर साहब को मिठाई देनी है, इस पर नौकर पप्पू ने दरवाजा खोल दिया, उसके बाद बदमाश ने पानी मांगा, जब नौकर पानी लेने अंदर गया तो तीन बदमाश और अंदर घर में घुस गए, घर में घुसे चार बदमाशों ने नौकर को बंधक बना लिया. 

Advertisement

बदमाशों ने नौकर तमंचे की बट मारकर किया घायल

नौकर ने जब विरोध किया तो आरोप है कि बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी, इस दौरान नौकरानी जब रिटायर्ड प्रोफेसर के घर खाना बनाने पहुंची तो बदमाशों ने उसे भी घर में दबोच लिया. बदमाशों के फरार होने के बाद नौकर पप्पू ने पुलिस को सूचना दी, घटना की जानकारी लगते ही सदर कोतवाली पुलिस, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया  पहुंच गए पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए है, वही डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. 

चार बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम 

घटना के विषय में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में कटरा पूरन जाट एक मोहल्ला है, वहां पर कोई अविनाश चन्द्रा है, जो बाहर हैं विदेश में अपने बेटे के पास गए है, उनका नौकर घर पर था, नौकर का कहना है कि वह घर में था, इस दौरान किसी ने दरवाजा खुलवाया आकर, एक व्यक्ति ने पानी मांगा इनसे, और जब वह पानी लेने गया था,तब तीन लोग और आ गए घर में, घर में घुसकर कुछ सामान वह लोग ले गए हैं,और इनके साथ मारपीट भी की है, जिसमें इनका एक मोबाइल और दो तीन मूर्तियां थी, वह लेकर गए हैं, हम लोग अभी तलाश करवा रहे हैं, कुल मिलाकर 4 लोग थे, हम लोग सीसीटीवी और अन्य चीजों से तलाश कर रहे हैं, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement