उत्तर प्रदेश के बांदा में दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले से 24 घंटे के अंदर दूसरी रेप की घटना सामने आई है. शनिवार को बकरी लेकर घास काटने गई नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने जबरन खेत में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी दुखी है और आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहा है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट और 376 SC/ST के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है और तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पीड़ित नबालिग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रेप और SC/ST के तहत मामला दर्ज
परिजनों के मुताबिक, नाबालिग घर से बकरियों को लेकर घास लेने खेत गई थी. तभी पहले से घात में बैठे गांव के ही एक युवक जबरदस्ती उसे सरसों के खेत में ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस को सूचना देकर एफआईआर दर्ज करा दी गई.
वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार
DSP बबेरू सियाराम ने इस मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि एक नाबालिग लड़की गांव के बाहर बकरी चराने गई थी. उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने सरसों के खेत में उसके साथ बलात्कार कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया और यह घटना सही पाई गई है. आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 29/ 22 धारा 376, 504, 506, SC ST एक्ट, 3/4 पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया है.
(इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)