scorecardresearch
 

जयपुर में सरकारी अस्पताल से कोवैक्सीन की 320 डोज़ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया केस

सरकारी अस्पताल कांवटिया में कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन सेंटर तक ले जाते वक्त 32 वायल चोरी हो गई है. को-वैक्सीन की एक वायल में 10 डोज होती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकारी अस्पताल कांवटिया से वैक्सीन चोरी
  • जयपुर में वैक्सीन की कमी, कई सेंटर बंद

जयपुर के एक सरकारी अस्पताल कांवटिया में वैक्सीन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन सेंटर तक ले जाते वक्त 32 वायल चोरी हो गई है. को-वैक्सीन की एक वायल में 10 डोज होती है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर जयपुर के कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक ने अब पुलिस थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है.

ग़ौरतलब है कि जयपुर में कोरोना वैक्सीन ख़त्म हो गया है और वैक्सीनेशन का काम बंद कर दिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि अस्पताल ने अपने लोगों को वैक्सीन लगाकर स्टॉक में कमी दिखाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच सरकारी अस्पताल कांवटिया से वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का मामला सामने आया है.

राजस्थान में 24 घंटे में 5 हजार नए केस
आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 5 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 28 लोगों की मौत हो गई. मौत के ये आंकड़े डराने वाले हैं. क्योंकि ये पहला मौका है, जब कोरोना संक्रमण की वजह से एक दिन में इतने लोगों की जान गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement