scorecardresearch
 

राजस्थानः अलवर में हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

हमले में पुलिस टीम में शामिल एसएचओ और एएसआई को गंभीर चोटें आई हैं और तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हमले के बाद आसपास के थानों की पुलिस और क्यूआरटी टीम वहां पहुंची और गांव में दबिश दी.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस टीम गांव बथतला पहुंची थी
  • SHO और SI को गंभीर चोटें आईं

राजस्थान के अलवर जिले से आए दिन संगीन अपराधों की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को एक पुलिस टीम पर अलवर जिले के तिजारा इलाके में हमला हो गया. यह हमला तब हुआ जब पुलिस टीम एक हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए अलवर भिवाड़ी राजमार्ग पर गांव बथतला पहुंची.

पुलिस के पास सूचना थी कि गांव में रिटायर्ड एएसआई रहीमुदीन के घर में करीब 3 महीने पुराने एक हत्या के मामले का मुख्य आरोपी पप्पू खान छुपा हुआ है. जब पुलिस दबिश देकर गांव में पहुंची तो रिटायर्ड एएसआई के परिवार के करीब 15 से 16 लोगों (जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे) ने पुलिस टीम से कथित तौर पर गाली गलौज की और उसके बाद लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया.

हमले में पुलिस टीम में शामिल एसएचओ और एएसआई को गंभीर चोटें आई हैं और तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हमले के बाद आसपास के थानों की पुलिस और क्यूआरटी टीम वहां पहुंची और गांव में दबिश दी. हमले में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया पर बाकी आरोपी पहाड़ों में चढ़कर छिप गए थे.

Advertisement

जिन पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोट लगी उनमें तिजारा थाना इंचार्ज  जितेंद्र नावरिया, थाना एएसआई राजाराम शामिल थे. इसके अलावा तीन पुलिस कॉन्स्टेबल को भी हमले में चोट आई.

पुलिस अधिकारी गौरव प्रधान ने कहा कि गांव बथतला में तिजारा थाना इंचार्ज जितेंद्र नावरिया के नेतृत्व में गठित टीम 3 माह पहले गांव दाईका में एक महिला मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 

Advertisement
Advertisement