scorecardresearch
 

राजस्थान के अलवर में बदमाश उखाड़ ले गए ATM और CCTV, इतना भरा था कैश

राजस्थान के अलवर (Rajasthan Alwar) जिले में बदमाश एटीएम को ही उखाड़कर ले गए. जब लोगों ने एटीएम (ATM) को देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इसके बाद बैंक प्रबंधन की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Advertisement
X
राजस्थान के अलवर में बदमाश उखाड़ ले गए एटीएम और सीसीटीवी. (Representative image)
राजस्थान के अलवर में बदमाश उखाड़ ले गए एटीएम और सीसीटीवी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ATM में 25 लाख रुपये से अधिक भरा था कैश
  • बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित

राजस्थान के अलवर (Rajasthan Alwar) जिले में अज्ञात बदमाश एक एटीएम (ATM) ही उखाड़ ले गए. बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते समय आसपास के सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) भी उखाड़ लिए. जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. पुलिस इस संबंध में लोगों के पूछताछ कर रही है.

एजेंसी के अनुसार, राजस्थान के अलवर (Rajasthan Alwar) जिले में अज्ञात बदमाश 25.83 लाख रुपये से भरे एटीएम को उखाड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात तिजारा ब्रिज के पास हुई. पुलिस ने बताया कि बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कियोस्क में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बदमाश उखाड़कर अपने साथ ले गए.

यह भी पढ़ें: Youtube पर वीडियो देख बनाई थी ATM लूटने की योजना, इमरजेंसी कॉल से पकड़े गए चोर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैंक प्रबंधन की शिकायत के आधार पर तिजारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अपराधियों की तलाश के लिए पास में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) की फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अपराधियों का पता लगाने के लिए टीमें काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement