scorecardresearch
 

अपहरण कर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पुलिस हिरासत में आरोपी सफराज

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरास में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
नाबालिग लड़की का अपहरण करके यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
नाबालिग लड़की का अपहरण करके यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरास में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

आरोपी की पहचान वंदना विहार निवासी सफराज के रूप में हुई है. वो एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. आरोप है कि उसने 13 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है. पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी रविवार को घर से लापता हो गई थी.

पीड़िता की मां ने प्रॉपर्टी डीलर सरफराज पर आरोप लगाया कि उसने उसकी बेटी के अगवा किया है. पुलिस के अनुसार, लड़की सोमवार की शाम को मिली है. उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी कई लड़कियों को पैसे का लालच देकर ऐसा कर चुका है.

पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी सफराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला का अपमान) और पोक्सो अधिनियम की धारा 8/12 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि अगस्त में दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में चार साल की बच्ची का अपहरण करके बलात्कार का मामला सामने आया था. यह घटना 21 अगस्त को तकरीबन 3 बजे के आसपास हुई थी. आरोपी बच्ची को टॉफी और चॉकलेट देने के बहाने अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया. 

इसके बाद बच्ची को देर शाम घर के पास छोड़ दिया. बच्ची जब घर पहुंची तो उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिवार ने पीसीआर कॉल कर दी. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है. 

इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की झुग्गी के बाहर रखे सामान और तिरपाल में आग लगा दी. पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाई और समझा-बुझाकर स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने पोक्सो और सेक्सुअल असॉल्ट का केस दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement