उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का मामला सामने आया है. सितारगंज कोतवाली में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
मंत्री से मिलने भी गया था साजिशकर्ता
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि साजिशकर्ता सौरभ बहुगुणा से सितारगंज में घर पर मिलने भी गया था.
कौन हैं सौरभ बहुगुणा?
बता दें कि मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे हैं. उनके दादा हेमवती नंदन बहुगुणा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
2012 में बने विधायक
दरअसल, सितारगंज विधानसभा सीट से 2012 में विजय बहुगुणा विधायक निर्वाचित हुए थे. 2017 में उनके बेटे सौरभ बहुगुणा चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बीजेपी के सौरभ बहुगुणा के सामने कांग्रेस की मालती विश्वास को 28 हजार वोट से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 2022 में भी सौरभ पर भाजपा ने भरोसा जताया और उन्हें सितारगंज से उम्मीदवार बनाया था.