scorecardresearch
 

पटनाः अवैध संबंध के शक में जिम ट्रेनर पर चलीं गोलियां, हिरासत में JDU नेता और पत्नी

बिहार की राजधानी पटना में एक जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के आरोप में जदयू नेता और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में जिम ट्रेनर पर हमला करवाया गया था.

Advertisement
X
जिम ट्रेनर ने पुलिस को दिए बयान में जेडीयू नेता और उनकी पत्नी का नाम लिया है.
जिम ट्रेनर ने पुलिस को दिए बयान में जेडीयू नेता और उनकी पत्नी का नाम लिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 वर्षीय जिम ट्रेनर पर चली 5 गोलियां
  • अवैध संबंध के शक में हमले की आशंका

पटना में एक जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डॉ. राजीव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर 26 वर्षीय जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या कराने के इरादे से उन पर हमला करवाया. जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

क्या है पूरी घटना

घटना शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे की है जब कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास विक्रम स्कूटी पर बैठकर पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान मौके पर पहले से घात लगाकर अज्ञात अपराधी मौजूद थे. जिन्होंने विक्रम पर 5 गोलियां दाग दी और फरार हो गए. 5 गोलियां लगने के बाद भी विक्रम किसी तरीके से तकरीबन 2.5 किलोमीटर तक अपनी स्कूटी चला कर पीएमसीएच पहुंचे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया.

Advertisement

विक्रम सिंह ने इस पूरे मामले में पुलिस को जो बयान दिया है उसमें उन्होंने डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम लिया है जिसके बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-- कानपुर: प्रेमी ने प्रेमिका को घुमाने के लिए चुराई कार, ऐसे खुल गई पोल

शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे. बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है.

विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस पूरे मामले को पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है और माना जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल थे.

डॉ. राजीव कुमार सिंह का इस मामले में नाम आने के बाद जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement