scorecardresearch
 

नोएडा: पकड़ा गया 'स्पाइडर-मैन' चोर , पाइप के सहारे 20 मंजिल तक चढ़ जाता था

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा चोर आया है, जिसके लिए 20 मंजिल इमारत पर पाइप के सहारे चढ़ना बेहद मामूली बात है. पुलिस ने बताया कि ये चोर स्पाइडर-मैन की तरह है, जिसने कई वारदातों को अंजाम दिया है. 

Advertisement
X
बिल्डिंग पर पाइप के सहारे 20 मंजिल तक चढ़ने वाला चोर गिरफ्तार
बिल्डिंग पर पाइप के सहारे 20 मंजिल तक चढ़ने वाला चोर गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई बिल्डिंग में दिया वारदात को अंजाम
  • गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा चोर 
  • नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण बरामद  

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर चोर को दबोचा है. पूछताछ के दौरान इस शातिर ने कई चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है. इसके पास से पुलिस ने 50 हजार की नकदी के साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. पुलिस शातिर से पूछताछ कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि इस चोर के निशाने पर हाईराइज सोसाइटियां रहती थीं. इन सोसाइटी में इस शातिर चोर ने कई वारदातों को अंजाम दिया. थाना बिसरख की एसएचओ अनीता चौहान ने बताया कि बीती रात को गश्त के दौरान इस शातिर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम साजिद है, जो हापुड़ का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इस शातिर ने कुछ दिन पूर्व पंचशील ग्रींस सोसाइटी में एक साथ 3 फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 

एसएचओ अनीता चौहान ने बताया कि यह काफी शातिर किस्म का चोर है, जो 18 से 20 मंजिल तक ड्रेनेज पाइप के सहारे स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाता है. आरोपी ने 30 मार्च की शाम पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी के A2, A1, F4 टावर के फ्लैट्स में चोरी की तीन वारदात को अंजाम दिया था. इस चोर की तस्वीरें सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं, जहां यह मोटरसाइकिल से फरार होते नजर आया.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इस शातिर ने तीनों ही वारदात को होली वाले दिन अंजाम दिया, जब तीनों ही फ्लैट पर ताले लगे हुए थे और परिवार के सदस्य होली मनाने के लिए बाहर गए हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement