नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी के जरिए एसएससी (SSC) की परीक्षा में शामिल हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक फोटो बरामद किया है. पकड़ा गया शख्स फर्जी तरीके से SSC की परीक्षा दे रहा था.
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से SSC की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक प्रवेश पत्र बरामद किया गया. साथ ही पुलिस को उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक फोटो भी मिली.
ये मामला गुरुवार का है, जब थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक अभियुक्त मयंक राज को गिरफ्तार किया. मयंक राज बिहार के विजय नगर थाना जिला पटना का रहने वाला है. उसे आईओन डिजिटल जोन, सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया गया.
मयंक राज नोएडा में चल रही एसएससी की परीक्षा में राजाराम मीना के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया था, जिसको चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. फिलहाल अभी जांच जारी है कि आखिर ये शख्स किस मकसद से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. इसकी भी जांच हो सकती है कि कहीं इसके पीछे कोई रैकेट तो नहीं है. फिलहाल आरोपी नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है.