scorecardresearch
 

नोएडा: परिजनों की मौजूदगी में घर के अंदर घुसे पड़ोसी, युवक को फंदे पर लटकाया और चलते बने

नोएडा में एक युवक को उसी के घर में परिजनों की मौजूदगी में फांसी से लटाकर हत्या करने का खौफनाक मामला समने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हालचाल लेने युवक के कमरे में गए थे पांच युवक
  • युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका देख मचा कोहराम

नोएडा में घर के अंदर घुस कर युवक को फांसी के फंदे से लटका कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला हुआ. यहां पर 5 लोगों ने युवक को घर में घुसकर उसके गले में फंदा डाला और मौत के घाट उतार दिया. 

घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचे युवक की मां और भाभी ने फंदा लगा हुआ देखा तो हंगामा शुरू हुआ. आनन-फ़ानन में बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक जेवर के रहने वाले गजराज सिंह का बेटा सुनील कुमार अपने मकान की दूसरी मंजिल पर आराम कर रहा था. तभी पड़ोस के रहने वाले रामगोपाल, महेश, बंटी, लोकेश और बलबीर सुनील के घर पहुंचे और पूछा सुनील कहां है जिसके बाद यह सभी दूसरी मंजिल पर पहुंच गए. थोड़ी देर बाद जब लोग घर से चले गए तो सुनील की मां और भाभी ने सुनील के कमरे में जाकर देखा तो सुनील के गले में फंदा लगा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. सुनील इंटर तक की पढ़ाई की थी और वह सेना में भर्ती की तैयारियां कर रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement