पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 43 वर्षीय एक नेपाली नागरिक का शव मिला है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है और वह नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस को तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक तिलक नगर थाने में IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव की जांच करने पर गले पर गहरा कट पाया गया है. यानि की हत्या गला काटकर की गई है. अधिकारी ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीमों को मौके पर बुलाया गया है.
उन्होंने कहा कि राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर सुसाइड किया
बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला. दिल्ली के पहाड़गंज थाने में हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने सुसाइड कर लिया था. देवेंद्र जगुआर टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे. जब घटना की जानकारी हुई तो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह निजी कारणों से आत्महत्या कर रहा है.