scorecardresearch
 

एनसीबी ने चलाया अभियान, दिल्ली-मुंबई में डाक से आया गांजा बरामद

एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि मुंबई में गांजे की बड़े पैमाने पर मांग के चलते बाजार में इसकी कीमत काफी बढ़ गई है. तस्करी के जरिए इसका बहुत बड़ा लाभ कमाया जा रहा है.

Advertisement
X
एनसीबी ने बरामद किया गांजा (फोटो-मुनीष पांडे)
एनसीबी ने बरामद किया गांजा (फोटो-मुनीष पांडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी ने मुंबई-दिल्ली में छापेमारी की
  • छापेमारी में गांजे की खेप बरामद की गई
  • अवैध सप्लाई की चल रही है छानबीन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गांजे के अवैध आयात के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. गांजे का अवैध तरीके से आयात अमेरिका और कनाडा से होता. इस गांजे की मुंबई में बड़ी खपत है. एनसीबी को मिली विशेष सूचना पर विदेश पोस्ट ऑफिस से 3.5 किलो गांजा बरामद किया गया है. 

एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि मुंबई में गांजे की बड़े पैमाने पर मांग के चलते बाजार में इसकी कीमत काफी बढ़ गई है. तस्करी के जरिए इसका बहुत बड़ा लाभ कमाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थों का पूरा कारोबार क्रिप्टोकरेंसी के जरिए होता है. इसकी खरीद बिक्री डार्कनेट (इंटरनेट की अंधेरी दुनिया) के जरिए होती है जिसमें पहचान उजागर नहीं होती है.

मुंबई में एनसीबी की कार्रवाई के दौरान गोवा का एक लिंक मिला. एनसीबी ने इस मुहिम के दौरान एफ अहमद नाम के शख्स को इंटरसेप्ट किया जो एक नामी रिसॉर्ट में ड्राइवर है. छानबीन में पता चला कि अहमद गांजे की सप्लाई बेंगलुरु में किसी बड़े आदमी को करता है जिसका पेज-3 सेलिब्रिटिज से संपर्क हैं. इसी तरह दिल्ली में कार्रवाई में गांजे के पैकेट बरामद किए गए जो कि अमेरिका से अवैध तरीके से आयातित हैं. इस मामले में जांच चल रही है.

Advertisement

बता दें कि नशीले पद्धार्थों की धर-पकड़ के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो ने पिछले कुछ दिनों में देशभर में अभियान चला रखा है. इस अभियान के दौरान एनसीबी ने बेंगलुरु और मुंबई में तस्करी के नई नेटवर्क्स का भंडाफोड़ किया है. 21 अगस्त को मिली विशेष सूचना पर एनसीबी की बेंगलुरु यूनिट ने नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जब्त की थी. एनसीबी की बेंगलुरु यूनिट की ओर से जब्त नशीली दवाइयों की इस खेप की बाजार में कीमत करीब 2,20,500 रुपये बताई गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement