scorecardresearch
 

धौलपुर: आपसी रंजिश में 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

राजस्थान के धौलपुर में एक 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. इस बीच ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Advertisement
X
17 साल के लड़के की गोली मारकर हुई हत्या (फोटो आजतक)
17 साल के लड़के की गोली मारकर हुई हत्या (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 साल के लड़के का हुआ था मर्डर
  • बाइक सवार युवकों ने मार दी थी गोली
  • पुलिस को पुरानी आपसी रंजिश का शक

राजस्थान के धौलपुर में 17 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवा लड़के की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर गांव वाले इकट्ठा हो गए.

जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने युवक के शव को एनएच ग्यारह बी पर रखकर जाम लगा दिया. नाराज लोग पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे. इससे करौली-धौलपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या 

मामले की सूचना मिलते ही सीओ प्रवेंद्र कुमार महेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों और गांव वालों को समझा कर रास्ता खुलवाने का प्रयास करने लगे. लेकिन परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ मौके पर कलेक्टर एवं एसपी को बुलाने की मांग करते रहे.   

परिजनों और ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम 

बताया जा रहा है कि 17 साल का अमन शुक्रवार को एनएच ग्यारह बी से गुजर रही रेलवे क्रॉसिंग की तरफ घूमने गया था. पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के गांव कुमरपुरा के दो युवक सुरजीत और ऋषि बाइक पर सवार होकर इसी बीच अमन मीणा के पास पहुंच गए और दोनों ने अमन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. कुछ दिन पहले मृतक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. पुलिस जल्द ही कातिलों तक पहुंच जाएगी.  

Advertisement
Advertisement