scorecardresearch
 

MeToo: अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज

इस मामले में पीड़ित अभिनेत्री ने वर्सोवा थाने में तहरीर दी थी. जिस पर मंगलवार को थाना वर्सोवा पुलिस ने फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 341 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. इसकी वजह से अनुराग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X
मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायल घोष की शिकायत पर पहले दर्ज नहीं हुई थी FIR
  • अब मुंबई के वर्सोवा थाने में हुआ मामला दर्ज
  • IPC की धारा 376, 354, 341 और 342 में FIR

फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप यौन शोषण में मामले में फंसते जा रहे हैं. उनके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. हालांकि अनुराग ने सफाई दी है कि उन पर लगाए गए ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. 

इस मामले में पीड़ित अभिनेत्री ने वर्सोवा थाने में तहरीर दी थी. जिस पर मंगलवार को थाना वर्सोवा पुलिस ने फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 341 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. इसकी वजह से अनुराग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

जानकारों के मुताबिक अगर पुलिस को छानबीन के दौरान इस शिकायत में ज़रा भी सच मिलता है, तो अनुराग की गिरफ्तारी की जा सकती है. हालांकि इससे पहले ही अनुराग की वकील प्रियंका खेमानी ने एक स्टेटमेंट जारी कर दिया. अनुराग ने यह बयान सोशल मीड‍िया पर शेयर कर लिखा- 'और मेरे बिहाफ पर मेरी वकील प्रियंका खेमानी की ओर से स्टेटमेंट'. 

अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी

इस स्टेटमेंट के मुताबिक प्रियंका ने अनुराग का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके क्लाइंट पर लगे यौन शोषण के झूठे आरोपों से आहत हैं. ये सारे आरोप झूठ, गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं. यह अफसोस की बात है कि #MeToo जैसे सोशल आंदोलन का गलत इस्तेमाल किया गया है और किसी के चर‍ित्र हनन के लिए औजार के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है. ये यौन शोषण की असली पीड़‍ितों को दर्द और ट्रॉमा देता है. 

Advertisement

इससे पहले पायल घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई थी. आजतक के साथ बातचीत में पायल घोष ने बताया कि जिस वक्त उनके साथ ये घटना हुई, अनुराग कश्यप नशे में थे. पायल घोष का कहना है कि वो अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी. पायल घोष ने कहा कि वो ड्रग्स ले रहे थे या नहीं, मुझे नहीं पता. लेकिन वो कुछ ले रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement