मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (MP Singrauli) के बैढ़न नवानगर थाना क्षेत्र में एक युवती के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने उसके घर के सामने जाकर धरना दिया. धरने के समय युवती के परिजन भी मौजूद रहे. युवती का कहना था कि उसके साथ बॉयफ्रेंड ने धोखा किया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) पर संगीन आरोप लगाए हैं. युवती बॉयफ्रेंड के घर के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई. जब युवती धरने पर बैठी तो उसके साथ उसकी मां भी मौजूद थी. युवती ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अंजनी शाह नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे बात होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई.
युवती का आरोप है कि अंजनी शाह शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा. कुछ दिनों बाद जब वह शादी करने के लिए जिद करने लगी तो वह मुकर गया. कई बार मुलाकात के दौरान बॉयफ्रेंड को परिजन ने पकड़ लिया था, जिसकी सूचना बरगवां पुलिस को भी दी गई थी, उस समय वह शादी करने को राजी हो गया था. इसके बाद वह तरह-तरह के बहाने बनाकर गुमराह करता रहा. वह अपने घर से फरार है.
युवती ने यूं खत्म किया धरना
युवती ने कहा कि मजबूर होकर वह अपनी मां के साथ बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरना दे रही है. इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई. युवती का कहना है कि मैं उससे ही शादी करूंगी, नहीं तो आत्महत्या कर लूंगी. अब हमसे कोई शादी नहीं करेगा. वहीं युवती की मां ने भी अंजनी शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. युवती की मां ने कहा कि युवक के माता-पिता उसकी बेटी से शादी नहीं होने दे रहे हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की समझाइश के बाद युवती अपनी मां के साथ घर चली गई. वहीं युवती ने अपने बॉयफ्रेंड अंजनी शाह के खिलाफ नवानगर थाना में केस दर्ज कराया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि युवती शाम को अपनी मां के साथ अंजनी शाह के घर के सामने बैठी थी. उसका बॉयफ्रेंड व्यापारिक कार्य से बाहर गया था. पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर गई. युवती का कहना था कि उसको उसके बॉयफ्रेंड के घर में रहने की व्यवस्था करा दी जाए, लेकिन युवक के परिवार वाले तैयार नहीं थे. युवती ने नवानगर थाना में पहुंचकर अंजनी शाह के खिलाफ 376 का मामला पंजीबद्ध कराया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.