scorecardresearch
 

MP: बेरहम मां ने मासूमों को लातों से पीटा, थाने में बोला पिता- वह बच्चों को मार देगी

वायरल वीडियो को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि बच्चों के पिता ने मां से खतरा बताते हुए शिकायत की थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया. इसमें जो वजह निकल कर सामने आई वह यह है कि महिला के ससुर और देवर मर्डर के आरोप में खुरई जेल में बंद हैं जिनकी जमानत के प्रयास चल रहे हैं.

Advertisement
X
बेहरम मां ने मासूमों को जमीन पर लिटाकर लातों से पीटा, पिता ने थाने में बोला- वह बच्चों को मार देगी.
बेहरम मां ने मासूमों को जमीन पर लिटाकर लातों से पीटा, पिता ने थाने में बोला- वह बच्चों को मार देगी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां का मासूम बच्चों को पीटते हुए वीडियो वायरल
  • पति-पत्नी में देवर-ससुर की जमानत कराने को लेकर हुआ विवाद
  • पुलिस पहुंची मौके पर, पति-पत्नी के बीच कराई सुलह

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली. बच्चे की पिटाई देखकर किसी की भी रुह कांप जाए. बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी सामने आया है कि एक मां अपनी मासूम बच्ची को जमीन पर लिटाकर उसे पैरों से कुचल रही है और पास में खड़े दूसरे बच्चे को भी लात मार रही है.

दरअसल, ये मामला एमपी के सागर जिले के बीना क्षेत्र के बमोरी कला गांव का है. बच्चों से मारपीट का वीडियो महिला के पति मोहन कुशवाहा ने अपने घर में मोबाइल से बनाकर वायरल किया है. साथ ही बीना थाने में पुलिस से लिखित आवेदन देकर मां बैजंती कुशवाहा से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई है. पति की शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और बच्ची का हेल्थ चेकअप कराया गया. 

वायरल वीडियो को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि बच्चों के पिता ने मां से खतरा बताते हुए शिकायत की थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया. इसमें जो वजह निकल कर सामने आई वह यह है कि महिला के ससुर और देवर मर्डर के आरोप में खुरई जेल में बंद हैं जिनकी जमानत के प्रयास चल रहे हैं. इसी को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें महिला ने बच्चों की पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया है और पुलिस इस मामले पर नजर रख रही है. 

Advertisement

एडिशनल एसपी का कहना है कि मोहन कुशवाहा ने थाने में आकर बताया कि उनकी पत्नी उनके दो बच्चों के साथ मारपीट कर रही है, हो सकता है उनको मार दे. इसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और महिला थाना प्रभारी के साथ तत्काल मौके पर गए. घर पर पहुंचकर जब बातचीत की तो पता चला कि महिला जयंती कुशवाहा का पति से कुछ छोटा मोटा विवाद होता रहता है. कल फिर इनका झगड़ा हुआ. इसी बीच उसने गुस्से में बोला कि बच्चियों को मार दूंगी. इसका वीडियो उसके पति ने बना लिया और वायरल कर दिया था.

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement