मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली. बच्चे की पिटाई देखकर किसी की भी रुह कांप जाए. बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी सामने आया है कि एक मां अपनी मासूम बच्ची को जमीन पर लिटाकर उसे पैरों से कुचल रही है और पास में खड़े दूसरे बच्चे को भी लात मार रही है.
दरअसल, ये मामला एमपी के सागर जिले के बीना क्षेत्र के बमोरी कला गांव का है. बच्चों से मारपीट का वीडियो महिला के पति मोहन कुशवाहा ने अपने घर में मोबाइल से बनाकर वायरल किया है. साथ ही बीना थाने में पुलिस से लिखित आवेदन देकर मां बैजंती कुशवाहा से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई है. पति की शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और बच्ची का हेल्थ चेकअप कराया गया.
वायरल वीडियो को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि बच्चों के पिता ने मां से खतरा बताते हुए शिकायत की थी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया. इसमें जो वजह निकल कर सामने आई वह यह है कि महिला के ससुर और देवर मर्डर के आरोप में खुरई जेल में बंद हैं जिनकी जमानत के प्रयास चल रहे हैं. इसी को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें महिला ने बच्चों की पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया है और पुलिस इस मामले पर नजर रख रही है.
एडिशनल एसपी का कहना है कि मोहन कुशवाहा ने थाने में आकर बताया कि उनकी पत्नी उनके दो बच्चों के साथ मारपीट कर रही है, हो सकता है उनको मार दे. इसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और महिला थाना प्रभारी के साथ तत्काल मौके पर गए. घर पर पहुंचकर जब बातचीत की तो पता चला कि महिला जयंती कुशवाहा का पति से कुछ छोटा मोटा विवाद होता रहता है. कल फिर इनका झगड़ा हुआ. इसी बीच उसने गुस्से में बोला कि बच्चियों को मार दूंगी. इसका वीडियो उसके पति ने बना लिया और वायरल कर दिया था.
और पढ़ें