मध्य प्रदेश के खरगोन (MP Khargone) में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव और आगजनी का भयावह मंजर सामने आ रहा है. घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ ही चुके हैं. अब प्रशासन की टीम ने सर्वे का आंकड़ा जारी किया है. इसमें मकान, दुकान और हाथ ठेले सहित बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं इस हिंसा में 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एसपी सहित 6 पुलिस जवान भी शामिल हैं. इस सर्वे को लेकर सडीएम ने कहा अभी संभावित दो करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट आने के बाद इसके बारे में स्पष्ट कर दिया जाएगा.
Khargone Violence: मामा किसी भी कीमत पर छोड़ेगा नहीं... विपक्ष पर भड़के CM शिवराज
जानकारी के अनुसार, खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा में भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर सर्वे किया गया. इस सर्वे के अनुसार दुकानें, मकान, वाहन और हाथ ठेला सहित घायलों का डेटा निकाला गया है. सर्वे के अनुसार, फिलहाल 50 लोगों के घायल होने की बात कही गई है. SDM मिलिंद ढोके का कहना है हिंसा में 50 लोग घायल हुए हैं, ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
उपद्रव के बीच कहां कितना हुआ नुकसान
SDM ने कहा कि आंशिक रूप से 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा. वहीं 7 दुकानें संपूर्ण रूप से नष्ट हो गईं. वहीं 70 मकान आंशिक रूप से नष्ट हुए हैं, जबकि 10 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए. इसके अलावा 6 चार पहिया वाहन और एक तीन पहिया वाहन, 22 दोपहिया वाहन और 2 हाथ ठेला पूरी तरह से नष्ट हो गए. इस तरह 74 आंशिक और 48 संपूर्ण नुकसान का अब तक का आंकलन किया गया है. एसडीएम ने कहा कि लगभग सर्वे पूर्ण हो चुका है, फिर भी कोई छूटता है तो एक फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है. पीड़ित जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर सकता है.
खरगोन SDM मिलिंद ढोके ने कहा कि 10 तारीख को जो घटना हुई थी, उसमें मकानों दुकानों वाहनों में भारी नुकसान हुआ. इसका आकलन करने के लिए पटवारी के अंडर में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने सर्वे किया. 122 मकानों दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सर्वे में अगर कोई छूट जाता है तो हमने तहसीलदार का एक वॉट्सएप नंबर जारी किया है, पीड़ित फॉर्म भरकर वहां जानकारी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: