scorecardresearch
 

MP: एक्सीडेंट में डॉगी की मौत, भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, लटका मिला शव

मध्य प्रदेश के रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र (Naigarhi police station area of Rewa, Madhya Pradesh) में एक ट्रक की चपेट में आकर कुत्ते के पिल्ले की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा. इस घटना के बाद ट्रक चालक का शव फांसी पर लटका मिला है. मृतक के परिजन का आरोप है कि भीड़ ने हत्या कर फांसी पर लटका दिया है. वहीं पुलिस आत्महत्या (Police Suicide) मान रही है.

Advertisement
X
डॉगी की मौत के बाद भीड़ ने ड्राइवर को पीटा.  (Representative image)
डॉगी की मौत के बाद भीड़ ने ड्राइवर को पीटा. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना
  • ट्रक चालक के साथ गांव के लोगों ने की मारपीट
  • पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्या किसी इंसान की जान कुत्ते के पिल्ले की जान के बराबर है. रीवा में कुत्ते के पिल्ले की मौत के झगड़े में एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. मृतक चालक से गांव के दबंगों ने मारपीट की थी. उसके बाद ट्रक चालक का शव (Truck driver dead) फांसी लटका मिला. ट्रक चालक के परिजन का आरोप है कि दबंगों ने मारकर फांसी पर लटका दिया है. वहीं पुलिस इसे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या मान रही है.

जानकारी के अनुसार, बीते दिन नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी सेगरान ग्राम पंचायत के लंगर पुरवा का रहने वाला 28 वर्षीय राजकरण विश्वकर्मा ट्रक चला रहा था. वह अपने गांव वापस आ रहा था, उसी समय गांव में ही सड़क के किनारे एक कुत्ते का पिल्ला ट्रक के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि इसके बाद बर्रोहा निवासी छोटू पटेल और संदीप पटेल ने राजकरण विश्वकर्मा के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की, इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजन आरोपियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी नहीं माने. 

'आरोपियों ने रॉड, डंडे सहित बेल्ट से की थी पिटाई'

मृतक के परिजन का कहना है कि वे हादसे के वक्त सामने ही थे, लेकिन आरोपियों की संख्या ज्यादा होने से कुछ नहीं कर पाए. आरोपियों ने रॉड, डंडे सहित बेल्ट से पिटाई की थी. बहरहाल मृतक ने खुद फांसी लगाई या उसे मारकर लटकाया गया, पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या मान रही पुलिस

परिजन का आरोप है कि राजकरण की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है. वहीं पुलिस इसे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या मान रही है. एएसपी रीवा शिवकुमार वर्मा ने कहा कि मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है.

Advertisement
Advertisement