scorecardresearch
 

ससुर ने किया रेप, पति को बताया पर कोई फर्क नहीं पड़ा... रेप पीड़िता ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग ने अपनी बहू के साथ रेप (Rape) की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने जब यह बात अपने पति को बताई तो उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. पीड़िता ने ससुर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Representative image)
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के दमोह जिले की घटना
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) में एक बुजुर्ग पर रेप (Rape) करने का आरोप लगाया गया है. बुजुर्ग पर रेप का आरोप उसके बेटे की पत्नी यानी  बहू ने लगाया है. दमोह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात पीड़ित महिला ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महिला थाना पहुंची थी उसने पूछताछ में आपबीती बताई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद रेप की कोशिश में 20 साल की कैद, 50 हजार का जुर्माना देना होगा पीड़िता को

इस घटना के बारे में महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की शादी को 3 साल हो चुके हैं. शादी के एक साल बाद तक सब ठीक रहा. पीड़िता के मुताबिक उसके ससुर कुछ दिनों बाद उसको परेशान करने लगा और एक दिन रेप भी किया. 

पीड़िता ने यह बात पति को भी बात बताई थी, लेकिन पति ने किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया. इससे परेशान होकर पीड़िता अपने माता-पिता के साथ महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. इसके संबंध में आज महिला थाना में पुलिस ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के बाद केस दर्ज हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement