उत्तर प्रदेश के बांदा में मोमोज के पैसे चुकाने को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. यह मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है जहां 500 रुपये के लिए हत्या को अंजाम दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक उस बच्चे के एक दोस्त को मोमोज दुकानदार के 350 रुपए की उधारी चुकानी थी जो वो नहीं दे पाया था. युवक ने अपने दोस्त की जेब में पांच सौ रुपये का नोट देख लिया जिसे लेने के लिए उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले के पास फेंककर मौके से फरार हो गया.
मामले के सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जानकर लोग हैरान रह गए.
मामले का खुलासा होने के बाद सभी आश्चर्य में पड़ गए हैं. मामला मटौंध थाना के कस्बे का है. दरअसल बीते दिनों 13 साल का एक लड़का देर शाम घर से सामान लेने निकला, लेकिन लौटकर घर नहीं आया.
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सुबह ग्रामीणों ने कस्बे से कुछ दूर एक स्कूल के पास नाले की पुलिया में शव देखा जो गायब हुए लड़के का ही था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई.
शव मिलने के बाद एसओजी और थाने की कई टीमें संयुक्त रूप से छानबीन कर रही थी जिसके बाद पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि देर शाम तक मृतक इसी युवक के साथ था,
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को नशे की लत है.
(इनपुट - सिद्धार्थ गुप्ता)
ये भी पढ़ें: