scorecardresearch
 

अमरोहा: डॉक्टर का अपहरण करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अमरोहा में पुलिस ने एक 25000 का इनामी बदमाश हेमराज को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह बदमाश कई अपराधों में शामिल रहा है. इस पर एक डॉक्टर का अपहरण करने का भी आरोप है. पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी है.

Advertisement
X
25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में (फोटो आजतक)
25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
  • एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, दूसरा फरार
  • बदमाश पर डॉक्टर का अपहरण करने का आरोप

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश हेमराज को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और बदमाश झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण का आरोपी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. 

गजरौला थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक बाइक को रुकने का इशारा किया तो बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश पर जवाबी फायरिंग की और उसके पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 

घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जानकारी के आधार पर आरोपी को झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण के मामले में वांछित बताया रहा है और आरोपी हेमराज पर पहले भी कई मुकदमे बताए जा रहे हैं. 25 हजार के इस इनामी बदमाश के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाई भी घायल हुआ है. 

Advertisement

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में 

इस मामले में एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना गजरौला में रात में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया.  जिस पर नंबर नहीं था और बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है और एक फरार होने में कामयाब रहा.  पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त हेमराज के तौर पर हुई है, जो एक 25 हजार का इनामी वांछित है. आरोप है कि इस बदमाश ने अमरोहा जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर एक बंगाली डॉक्टर का अपहरण किया था. 

ये भी पढ़े

 

Advertisement
Advertisement