उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला मंझनपुर SBI बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही थी. तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और लाखों के जेवर के साथ 49 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित महिला के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
दिनदहाड़े महिला से लूटपाट
यह घटना कैनी गांव की है, यहां रहने वाली सरला श्रीवास्तव बैंक से रुपये निकालने गईं थी. वह रिक्शे से घर आ रहीं थी तभी रास्त में तीन बाइक सवार बदमाश आए और उनके कान की बाली, सोने की चेन और थैले में रखे 49 रुपये छीनकर फरार हो गए. इस दौरान महिला घायल भी हो गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सरला श्रीवास्तव बैंक से रुपये निकालने गईं थी. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनसे लूटपाट की. सोने के जेवर के अलावा 49 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.