scorecardresearch
 

MP: मैकेनिक ने तय समय पर रिपेयर नहीं किया TV तो रिटायर्ड आर्मी जवान ने कर दिया शूट, मौत

मध्यप्रदेश के महू से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां आर्मी के रिटायर्ड जवान ने एक मैकेनिक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. इस हत्या की वजह सिर्फ इतनी सी थी कि मैकेनिक ने तय समय में टीवी रिपेयर करके नहीं दिया था. आरोपी ने दुकान मालिक नीलेश पर चार राउंड फायर किए. इसमें से दो गोलियां नीलेश को लगीं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पल भर का गुस्सा किस तरह किसी की जान ले लेता है इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है. मामला मध्यप्रदेश के महू का है. यहां एक रिटायर्ड आर्मी जवान ने मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी वजह बेहद मामूली है. दरअसल, आर्मी का रिटायर्ड जवान अपने टेलीविजन की मरम्मत कराने एक दुकान पर गया था. तय समय पर टीवी रिपेयर नहीं करने पर आरोपी ने मैकेनिक को तड़ातड़ चार गोलियां मार दीं.

एजेंसी के मुताबिक महू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कांकाने ने कहा कि आरोपी जेबी सिंह परिहार ने दुकान के मालिक पर फायरिंग कर दी. इसमें नीलेश अग्रवाल को 2 गोलियां लगीं. घायल अवस्था में नीलेश को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शशिकांत कांकाने ने बताया कि सेना के सेवानिवृत्त सिपाही जेबी सिंह परिहार ने करीब 2 महीने पहले अपना टेलीविजन नीलेश अग्रवाल को मरम्मत करने के लिए दिया था. इसके लिए वह कई बार दुकान पर गया और पता कि कब तक टीवी की मरम्मत हो जाएगी. 

पुलिस के मुताबिक जेबी सिंह परिहार ने सोमवार को फिर से नीलेश अग्रवाल को फोन किया. इस दौरान दोनों की तीखी नोंकझोंक हो गई है. इसके बाद आरोपी जेबी सिंह परिहार नीलेश की दुकान पर करीब तीन बजे के आसपास पहुंचा और अपनी लाइसेंसी बंदूक से 4 राउंड फायर किए. दो गोलियां नीलेश को लगीं. इसमें एक गोली नीलेश की आंख के पास लगी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement