मनोहरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के सीनियर नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. पूर्व विधायक सुरक्षित हैं लेकिन नक्सलियों ने उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों की गला काटकर हत्या कर दी और हथियार लूटकर भाग निकले. घटनास्थल से किसी तरह जान बचाकर सोनुआ थाना पहुंचे गुरुचरण नायक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर, भाजपा ने झारखंड में जंगलराज का आरोप लगाते हुए आज राज्य के विभिन्न जिलों में पूर्व विधायक पर हमले को लेकर विरोध की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुचरण नायक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गांव में बतौर मुख्य अतिथि एक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे. फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद घर की ओर लौट रहे पूर्व विधायक पर करीब 15 से 20 नक्सलियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सली फुटबॉल ग्राउंड में दर्शकों के बीच छिपकर बैठे थे.
बता दें कि इससे पहले भी गुरुचरण नायक पर 2012 में हमला हो चुका है. भाजपा के पूर्व विधायक पर हमले के बाद राज्य में सियासी घमासान के आसार हैं, क्योंकि भाजपा पहले ही हेमंत सरकार पर कानून व्यवस्था की लचर हालत को लेकर सवाल उठाते रही है. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी घटना के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. साथ ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी घटनास्थल का दौरा भी करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थित खराब है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरुरत है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मारे गए पुलिस कर्मियों के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है.