मध्य प्रदेश के इंदौर में भोपाल-इंदौर पैसेंजर ट्रेन के अंदर 23 वर्षीय एक लड़के के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़ित लड़का ट्रेन के अंदर पहलगाम टेरर अटैक से जुड़े रील्स देख रहा था. उसी समय कुछ युवकों ने उसे रील्स देखने से मना किया. वो जब नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की गई. उसे गालियां दी गईं. यहां तक कि ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश की गई. पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जीआरपी स्टेशन हाउस ऑफिसर रश्मि पाटीदार ने बताया कि पीड़ित लड़के की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118 (1) (जानबूझकर खतरनाक तरीके से चोट पहुंचाना), 296 (दुर्व्यवहार), 351 (आपराधिक धमकी) सहित संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच की गई है. इस घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 अप्रैल को भोपाल-इंदौर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा था. उस समय वह अपने मोबाइल फोन पर पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित रील्स देख रहा था. दो अज्ञात लोगों ने उससे बहस करते हुए कहा कि वह उनकी तरफ देखकर यह रील देख रहा है. इस रील को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने भारत और संविधान के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं और उसे चलती ट्रेन से फेंकने की कोशिश भी की थी.
पीड़ित ने लिखित आवेदन में यह भी कहा है कि उसने आरोपियों से कहा कि वो भी इसी देश में रहते हैं. उनको देश विरोधी बातें नहीं करनी चाहिए. इस पर उन्होंने कहा, ''हम चंदन नगर में रहते हैं. हमारा अपने आप में एक देश है. वहां हमारा कानून चलता है.'' इंदौर का चंदन नगर इलाका मुस्लिम बहुल्य इलाका है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है की मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपी मुस्लिम समुदाय के हो सकते हैं. पीड़ित शुजालपुर का रहने वाला है. इंदौर में पढ़ाई करता है.
इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित के आवेदन देने के 24 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया, ''युवक का कहना है कि आरोपियों ने उसे चलती ट्रेन से फेंकने की धमकी दी थी. इसी के चलते एफआईआर में धमकी देने से संबंधित धारा जोड़ी गई है. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. इस घटना से जुड़े वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.''