scorecardresearch
 

पुणे: रातभर TV रह गया ऑन, गुस्से में गला दबाकर पति ने पत्नी को मार डाला

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पत्नी ने टीवी को रातभर चालू रखा था. बस इसी बात से पति नाराज हो गया और उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
पत्नी को प्रताड़ित भी करता था पति. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी को प्रताड़ित भी करता था पति. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी पैदा होने से भी नाराज था पति
  • महीनों से पत्नी को परेशान कर रहा था
  • पत्नी की हत्या के बाद भाग गया था पति

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पत्नी ने रातभर टीवी ऑन रखा था. बस इसी बात पर पति नाराज हो गया और उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. 

मामला मावल तहसील के चांदीवड़ी में सामने आया है, जहां 26 साल के शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि कुछ महीनों पहले ही कपल को बेटी हुई थी. बेटी होने से नाराज पति पिछले कुछ महीनों से पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. इसके बाद जब एक रात टीवी चालू रह गया तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

शिरगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि योगेश जाधव नाम का शख्स अपनी 20 साल की पत्नी को लगातार परेशान कर रहा था. 7 महीने पहले ही उनके घर बेटी ने जन्म लिया था और लड़की पैदा होने की वजह से आरोपी पति पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. उसके बाद आरोपी योगेश ने रातभर टीवी ऑन रखने पर अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया था. हालांकि, छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उससे अभी पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement