महाराष्ट्र में पालघर जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट पोस्ट करने का शर्मनाक मामला सामने आया था. अब इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब उन दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस मामले की जांच पालघर के तारापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है. थाने के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपियों ने 12 और 23 जुलाई 2022 को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने इस मामले की जांच की थी और आगे की कार्रवाई के लिए पालघर पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.
इसके बाद पालघर पुलिस ने मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के प्रावधानों के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.