scorecardresearch
 

लखनऊ: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद से फरार ठेकेदार ने किया सरेंडर

लखनऊ में जहरीली शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत से हंगामा मचा हुआ है. अब कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छह लोगों की मौत के बाद से फरार ठेकेदार का सरेंडर
  • कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है सरकार एक्शन में है. अधिकारियों को निलंबित तक कर दिया गया है. अब कई दिनों से फरार चल रहे ठेकेदार ने सरेंडर कर दिया है. देसी शराब के ठेके के संचालक सुभाष कुमार ने पुलिस से बचते हुए कोर्ट के सामने सरेंडर किया है. कोर्ट ने फिलहाल, सुभाष को जेल भेज दिया है. 

छह लोगों की मौत के बाद से बंथरा में 3 FIR दर्ज करवाई गई, जिसके बाद से संचालक फरार चल रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि बंथरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी.

देखें आजतक LIVE TV

इसके बाद योगी सरकार ने आबकारी विभाग के कई अफसरों को निलंबित कर दिया था. इतना ही नहीं लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे को भी पद से हटाकर सीतापुर ट्रेनिंग कॉलेज भेज दिया था.

हालांकि, 6 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने लापरवाही बरतने के लिए इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत समेच तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. जब मामले की जांच की गई तो प्रशासन ने पाया की 9 से 13 नवंबर के बीच स्टॉक का सत्यापन नहीं किया गया था. यही नहीं, इस दौरान स्टॉक में अनियमितता भी मिली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement