scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के फोन में मैसेज देखकर बौखलाया युवक, ले ली जान

लड़की के मोबाइल में मैसेज देखकर लड़के को शक हो गया कि उसका किसी दूसरे लड़के के साथ अफेयर चल रहा है. इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर बात इतनी बढ़ी कि लड़के ने चाकू से गोदकर 21 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लड़के ने की गर्लफ्रेंड की हत्या (सांकेतिक फोटो- Getty)
लड़के ने की गर्लफ्रेंड की हत्या (सांकेतिक फोटो- Getty)

गर्लफ्रेंड का मोबाइल चेक करने के बाद बॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी. उसके मोबाइल में मैसेज देखकर लड़के को शक हो गया था कि गर्लफ्रेंड का किसी दूसरे लड़के के साथ अफेयर चल रहा है.

कथित अफेयर की बात को लेकर दोनों में पहले तो बहस हुई और फिर बात इतनी बढ़ी कि लड़के ने चाकू से गोदकर 21 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. 

ये मामला ब्राजील का है. जहां 22 साल के ब्रूनो पर गर्लफ्रेंड मारिया की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने ब्रूनो को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

द मिरर के मुताबिक, घटना 31 अगस्त की है. मारिया अपने घर में बेड पर सो रही थी. इसी दौरान ब्रूनो उसका मोबाइल लेकर मैसेज चेक करने लगा. तभी मारिया उठ गई और दोनों में बहस शुरू हो गई.

ब्रूनो ने अनजान नंबर से आए मैसेज का हवाला देते हुए मारिया पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया. मगर मारिया इससे इनकार करती रही. 

Advertisement

बहस ने खूनी रूप ले लिया

लेकिन दोनों के बीच इस बहस ने खूनी रूप ले लिया. ब्रूनो ने चाकू से मारिया पर अटैक कर दिया. उसने एक के बाद एक मारिया पर पांच वार किए. जिसके चलते मौके पर ही मारिया की मौत हो गई. इसके बाद ब्रूनो ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन वो बच गया. 

मामले में पुलिस का कहना है कि मारिया की लाश देखने के बाद ब्रूनो ने अपनी भी जान लेने की कोशिश की, पर वो असफल रहा.

पूछताछ में ब्रूनो ने पुलिस से कहा कि मैंने उसके फोन में कुछ मैसेज देखे थे जिससे पता चला कि मारिया धोखा दे रही है.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मारिया को दो बार गर्दन में और तीन बार शरीर के अन्य हिस्से में चाकू मारी गई थी. मामले की जांच जारी है. 

Viral Video: वेटर का स्टंट भरा अंदाज सभी को भाया

Advertisement
Advertisement