झारखंड के खूंटी में एक युवक और युवती के बीच रॉन्ग नंबर से बात शुरू हुई और फिर ये बातचीत प्यार में बदल गई. काफी दिनों तक फोन पर दोनों के बीच बातचीत चलती रही. इस बीच युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे धमकी देने लगा. जिससे युवती डर गई और जो युवक कहता वह वही करती.
अश्लील वीडियो बनाने के बाद युवक ने धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा, जिससे उसकी बदनामी हो जाएगी. एक दिन युवक ने गांव की दो महिलाओं के मोबाइल पर यह अश्लील वीडियो भेज दिया.
जिस पर महिला ने युवती को बताया कि उसका वीडियो वायरल हो गया है. इस घटना के बाद युवती जहां काम करती थी, वहां भी लोगों के बीच वीडियो शेयर हो गया. जिसके चलते युवती को काम से भी निकाल दिया गया.
इसके बाद युवती ने महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने युवती के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
खूंटी पुलिस ने अपील है कि इस तरह के रॉन्ग कॉल आए और कोई गलत इरादे से आपसे बात करने की कोशिश करे तो उसका विरोध करें. अपरिचित के झांसे में आने से बचें नहीं तो जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.
इनपुटः अरविंद खूंटी