scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा वीडियो, इंडियन मुजाहिद्दीन की बेटी बताकर लड़की ने दी धमकी

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद विवाद में घिरीं नूपुर शर्मा को लेकर देश में दो धड़े हो गए हैं. एक नूपुर शर्मा का जमकर विरोध कर रहा है और दूसरा उनके समर्थन में. मालूम हो कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल और अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
टेलीग्राम चैनल दुख्तरान-ए-इंडियन मुजाहिदीन पर वीडियो शेयर किया गया है
टेलीग्राम चैनल दुख्तरान-ए-इंडियन मुजाहिदीन पर वीडियो शेयर किया गया है

टेलीग्राम चैनल दुख्तरान-ए-इंडियन मुजाहिदीन पर शुक्रवार शाम करीब 4:40 बजे बुर्का पहने एक लड़की का प्रोपेगेंडा वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में लड़की अपना नाम राबिया बार्सी बता रही है. वह खुद को इंडियन मुजहदीन का नुमाइंदा बता रही है. वीडियो में राबिया कहती है कि जैसे अंग्रेजों को भगाकर इस्लाम का राज कायम किया, वैसे ही कालों को भगाकर इस्लाम का राज कायम करेंगे.

आज तक इंडिया टुडे ने एक्सपर्ट की मदद से इस टेलीग्राम चैनल की पड़ताल की. पता चला कि यह टेलीग्राम चैनल 6 जून को बनाया गया है. इस ग्रुप में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को धमकी दी गई. इस ग्रुप में एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि हमारी लड़ाई जनता से नहीं बल्कि RSS की विचारधारा से है. एक पोस्टर इंडियन मुजाहिद्दीन की बेटियां नाम से है.

टेलग्राम चैनल की और पड़ताल की गई तो पता चला कि इस ग्रुप ने चैनल पर दवा किया कि उन्होंने एक वेबसाइट को भी हैक कर लिया है, जिसका सबूत भी स्क्रीन शॉट के तौर पर शेयर किया गया है.

एक कॉलेज की वेबसाइट हैक करने का भी दावा किया

नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर धमकी

नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने पर 15 जुलाई को सूरत के व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था.

Advertisement

यूपी में गर्दन काटने की दी थी धमकी

यूपी के बरेली में नासिर नाम के शख्स ने वीडियो जारी कर नूपुर को गर्दन काटने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी युवक फरीदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पेशे से वह टेलर है.

जीभ काटकर लाने पर इनाम

हरियाणा में इरशाद नाम के शख्स ने एक वीडियो में कहा था कि जो बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाएगा, उसको दो करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. उसने स्पष्ट कहा था कि मैं दो करोड़ रुपये दूंगा. कोई भी उसकी जीभ काटकर ला दो, उसे दो करोड़ रुपये दे दिए जाएंगे. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया था.

सर कलम करने की धमकी दी गई

पिछले महीने अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने वीडियो जारी कर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को मकान देने का ऐलान किया था. उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर रहा हैं. उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement