scorecardresearch
 

हावड़ा: पुलिस की वर्दी में घर में घुसे 4 बदमाश, छात्र को छत से फेंका, मौत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah West Bengal) में कथित तौर पर घर में घुसकर एक छात्र की हत्या (Murder) कर दी गई. आरोप है कि बदमाश पुलिस की वर्दी में घर में घुस आए थे. पूछताछ के नाम पर घर में घुस गए और छात्र को छत से फेंक दिया.

Advertisement
X
पुलिस की वर्दी में कथित तौर पर बदमाशों ने कर दी छात्र की हत्या. (Symbolic image)
पुलिस की वर्दी में कथित तौर पर बदमाशों ने कर दी छात्र की हत्या. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिजन बोले- पूछताछ के नाम पर घर में घुस आए थे बदमाश
  • आलिया यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से जुड़ा था छात्र

पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah West Bengal) में कथित तौर पर चार बदमाश पुलिस की वर्दी में पूछताछ के लिए एक घर में घुसे थे. आरोप है कि बदमाशों ने एक छात्र को तीन मंजिला छत से फेंक दिया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने कहा है कि घटना में उनका कोई कर्मचारी या अधिकारी ऐसी किसी पूछताछ के लिए नहीं गया था. घटना आमता थाना अंतर्गत शारदा दक्षिण पाड़ा की है. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक का नाम 28 वर्षीय अनीस खान बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, अनीस आलिया विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र था. वह वर्तमान में कल्याणी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन वह आलिया यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से भी जुड़ा था. बताया गया है कि अनीस पहले वामपंथी छात्र आंदोलन से जुड़ा था, बाद में वह आईएसएफ में शामिल हो गया. वह कोलकाता में ही रहता था. आमतौर पर वीकेंड पर घर आता था. वह शुक्रवार की शाम इलाके में एक समारोह के लिए घर आया था. शुक्रवार की देर रात समारोह से घर लौटा था. उसके कुछ देर बाद ही चार बदमाश उसके घर आए. आरोप है कि तीन सादे कपड़ों में थे, लेकिन एक पुलिस की वर्दी में था. उसके हाथ में बन्दूक भी थी.

'अनीस को नाम से बुला रहे थे आरोपी'

Advertisement

मृतक छात्र के परिवार के मुताबिक, वे बार-बार अनीस को नाम से बुला रहे थे. उसी समय अनीस के पिता सलाम खान बाहर आए. वह दरवाजा नहीं खोलना चाहते थे, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती धमकियां देकर दरवाजा खुलवा दिया. पुलिस वर्दी पहने बदमाश ने कहा कि हम आमता थाने से आए हैं. अनीस कहा है. अनीस के पिता से अनीस के बारे में पूछने लगे. अनीस घर पर नहीं है, कहने के बाद भी तीन बदमाश तलाशी लेने के नाम पर छत पर चले गए. पुलिस की वर्दी पहने बदमाश को सलाम खान के साथ नीचे ही रुकने को कहा.

अनीस उस वक्त घर की छत पर बैठा था. वे तीनों नीचे आए और पुलिस की वर्दी वाले बदमाश से कहा, सर, चलते हैं काम हो गया. इसके बाद वे चले गए. अनीस के पिता ने कहा कि एक आवाज सुनाई दी थी. बदमाशों के जाने के बाद जब नीचे देखा तो अनीस खून से लथपथ हालत में नीचे पड़ा था. उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

वारदात के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा

छात्र अनीस के पिता का आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस की आड़ में आकर उसकी हत्या कर दी. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग जमा हो गए. आमता पुलिस को खबर दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने जल्द से जल्द जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आमता पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा कोई टीम तलाशी के लिए नहीं भेजी गई थी.

Advertisement

परिजन का आरोप: आईएसएफ से जुड़ने की वजह से की गई हत्या

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजन का आराप है कि आईएसएफ संगठन में योगदान देने के कारण ही अनीस की हत्या की गई है. वहीं भागड़ के विधायक नौशाद सिद्धकी ने कहा कि आईएसएफ के छात्र संगठन का दायित्व दिया गया था. कई आंदोलनों में प्रमुख तौर पर अनीस को काम करते हुए देखा गया था. घटना की सटीक जांच की जाए. वहीं ममता के विधायक सुकांतो पाल ने कहा कि पुलिस सटीक जांच कर इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि थाने की ओर से ऐसे किसी को भी अनीस के घर नहीं भेजा गया था.

Advertisement
Advertisement