scorecardresearch
 

गुजरात: कूरियर कंपनी के ऑफिस में घुसे बदमाश, IELTS के पेपर लूटकर भागे

तीन लोग लोहे के पाइप के साथ सीधा कूरियर कंपनी के ऑफिस में घुसे और कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इन लोगों ने ऑफिस में रखे कम्प्यूटर, टीवी समेत कई चीजें भी तोड़ दीं. इसके बाद दो लोग जहां पर कुरियर का सामान रखा जाता है, वहां पहुंचे और IELTS के पेपर से भरे तीन बैग उठा ले गए.

Advertisement
X
LOOT
LOOT
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
  • लूट से पहले दफ्तर में मचाई तोड़फोड़

विदेश में पढ़ाई के लिए IELTS को पहली सीढ़ी माना जाता है. वैसे विदेश जाने का क्रेज उत्तर गुजरात में सब से ज्यादा देखने मिलता है. इसमें भी मेहसाणा जिले के लोगों में विदेश में पढ़ाई के लिए या रहने के लिए सबसे ज्यादा दीवानगी है. विदेश में पढ़ाई के लिए ली जाने वाली इन्टरनेशनल इंग्लिश लेंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) के पेपर की लूट की वारदात सामने आयी है.

दरअसल, यहां कल गुरुवार रात के वक्त कुछ लोग एक कूरियर कंपनी के दफ्तर पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने यहां मौजूद लोगों से हाथापाई की, फिर यहां ब्लू पॉलिथीन में रखे गये IELTS के पेपर को लूट लिया. तीन बैग में भरे IELTS के पेपर को लेकर ये चोर यहां से फरार हो गये. ये पूरा वाकया कूरियर कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ. 

सरदार पटेल संकुल कॉम्प्लेक्स में ब्लू डार्ट नाम की कूरियर कंपनी के ऑफिस में रात के वक्त 9 बजे के आसपास तीन लोग घुसे. यहां कर्मचारियों को जबतक कुछ समझ आता उससे पहले उन लोगों ने मारपीट शुरु कर दी. लूट मचाने वाले चार लोग एक स्कॉर्पियो कार में पहुंचे थे. इनमें से तीन लोग लोहे के पाइप के साथ सीधा ऑफिस में घुसे और कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

इन लोगों ने ऑफिस में रखे कम्प्यूटर, टीवी समेत कई चीजें भी तोड़ दीं. इसके बाद दो लोग जहां पर कूरियर का सामान रखा जाता है, वहां पहुंचे और IELTS के पेपर से भरे तीन बैग उठा ले गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस पूरी वारदात में शामिल चारों लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच होने का अनुमान है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी उसी स्कॉर्पियो में बैठ कर फरार हो गये. मेहसाणा बी डिविजन में इस पूरे मामले की कम्पलेन दर्ज की गई है. पुलिस ने आसपास सफेद स्कॉर्पियो की तलाश शुरु की है. साथ ही सीसीटीवी की भी जांच हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement