
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो भाइयों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिसकर्मी धारा 307 के तहत दर्ज एक मुकदमे में सुलह के लिए थाने लेकर आए और यहां पिटाई की. मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही जिला एएसपी को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
दरअसल, ये घटना गोंडा जिले के परसपुर थाने की है. यहां दो भाइयों सूरज सिंह और राजन सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले गांव के ही कुछ लोगों पर उन्होंने 307 (हत्या की कोशिश) का मुकदमा लिखाया था. इसी मामले में पुलिस दोनों को घर से पकड़कर थाने ले गई और फिर वहां कई बार जमकर पीटा.
दोनों के शरीर पर पिटाई के निशान बर्बरता की गवाही दे रहे हैं. आरोप है कि पुलिसकर्मी मुकदमे में आरोपी पक्ष से सुलह करने का दबाव बना रहे थे.

इस मामले में सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है. जांच के बाद दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. घटना की विस्तृत जांच एएसपी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि परसपुर थाने के चंदापुर गुरेटी गांव के सूरज सिंह और राजन सिंह ने पुलिस द्वारा पीटने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. पिटाई से दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस का अमला हरकरत में आया और जांच कराई गई. सीओ करनैलगंज का कहना है कि जांच पूरी के बाद दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.