Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में अंबेडकर चौक के समीप संपत्ति विवाद में कथित तौर पर हुए एसिड अटैक की चपेट में एक युवती और उसके माता-पिता आ गए. तेजाब पड़ने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई जबकि उसके माता-पिता मामूली रूप से जख्मी हैं. सभी का बक्सर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसिड अटैक में झुलसी युवती की उम्र 19 साल है. यह घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बक्सर नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का अपने ही भाइयों से संपत्ति को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. उस व्यक्ति के भाई उसकी पिटाई करने लगे. अपने पिता को पिटते देख बचाने पहुंची युवती पर किसी ने तेजाब फेंक दिया.
एसिड अटैक के बाद युवती दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी जिसके बाद सभी वहां से भाग निकले. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायल युवती की मां ने बताया कि झगड़ा हो रहा था. इसी बीच तेजाब फेंक दिया गया. तेजाब किसने फेंका यह उन्होंने नहीं देखा है.
सदर अस्पताल में घायल युवती का बयान लेने के लिए पहुंचे एसआई पकविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है. इन लोगों का आपसी विवाद था, जिसमें झगड़ा हो रहा था तभी किसी ने तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी लोगों का बक्सर सदर हॉस्पिटल में इलाज चल है. हमला किसने किया इस बात की छानबीन की जा रही है.