उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अंतर्जनपदीय बदमाशों और एसओजी पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ बदामाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. घायल बदमाश सुहेल पर कौशांबी के पिपरी एवं चरवा थाने में पशु चोरी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र में कई दिनों से पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी. कुछ दिन पहले कार सवार बदमाशों से थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए थे. पुलिस टीमें उनकी धरपकड़ की कोशिश में जुटी थी, इसी क्रम में दो दिन पहले इस मामले में दो और बदमाश पकड़े गए.
अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम और पिपरी पुलिस को लगाया गया था. इसी कड़ी में आज सुबह तड़के करीब 3:40 बजे इस गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो जबकि उसे दो साथी मौके से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पिपरी एवं आसपास के कई थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पशु चोरी की शिकायत आ रही थी. इस संबंध में कुछ दिनों पहले पिपरी थाना क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी. जिसमें बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगी हुई थी.
इसी क्रम में आज एक जगह पर घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर स्वाट टीम के प्रभारी एवं पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस की उनके साथ मुठभेड़ हो गई.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जानकारी करने पर पता चला है कि आरोपी सोहेल खागा का रहने वाला है, इसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. आरोपी के खिलाफ लगभग 15 से अधिक मुकदमें पशु चोरी के हैं. इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. फतेहपुर एवं रायबरेली से भी यह जेल जा चुका है. कौशांबी में यह वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.