दिवाली के दिन बिहार के बेगूसराय में कत्लेआम हुआ है. इसमें जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ, जिसमें जमकर फायरिंग हुई. इसमें दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए.
घटना लोहियानगर ओपी के बाघी ठाकुरबारी के पास की है. दीपावली की रात करीब 3-4 बजे सुबह नागदह गांव निवासी किशोर कुमार, पंकज कुमार और दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार बाबुल, मुरारी कुमार और अन्य लोग जुआ खेल रहे थे. तब ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
इस घटना में नागदह निवासी किशोर कुमार उर्फ संतोष कुमार, पंकज कुमार की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम कुमार बाबुल और मुरारी कुमार और बलराम कुमार गोली लगने से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को 9 खाली खोखे, कुछ जिंदा कारतूस, ताश के पत्ते और गांजा बरामद हुआ है.
थाना अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने बताया कि सुबह 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल से ही 2 शव बरामद किए गए. दोनों को गोली लगी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक पूरा मामला स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस परिस्थिति में किस तरह से इस आपसी गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया है.
मृतक पंकज कुमार के पिता ने बताया कि पंकज छोटी-मोटी ठेकेदारी के साथ-साथ बाजार में पटाखे का व्यवसाय भी करता था.