उत्तर प्रदेश के देवरिया में छात्रा की खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छात्र ने बहला-फुसलाकर छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी. 24 अक्टूबर को लड़की ने जान दे दी थी.
गौरतलब है कि थाना खुखुंदू क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की भलुवनी के एक इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी. उसके साथ दूसरे गांव का एक छात्र भी पढ़ता था, जो काफी दिनों से इस छात्रा के पीछे पड़ा था. छात्र ने किसी तरह से छात्रा को अपने पक्ष में करते हुए उसकी आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी. इसके बाद वह लगातार लड़की को परेशान करता था.
ब्लैकमेलिंग से तनाव में रहने लगी थी लड़की
इसके चलते लड़की तनाव में रहने लगी. 22 अक्टूबर को छात्र ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. यह बात छात्रा के पिता को चल गई तो पिता अपनी बेटी को लेकर तय समय और जगह पर पहुंचा. यह देख लड़का आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा. भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने 112 पर भी सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लड़का मौके से भाग निकला. इसकी शिकायत भी लड़की के पिता ने थाने में की. 23 अक्टूबर को गुस्से में आकर लड़के ने छात्रा की तस्वीर शेयर कर दी, जिसके बाद लड़की ने 24 अक्टूबर की सुबह किचन में लगे टीन शेड के एंगल से फांसी लगाकर जान दे दी.
पुलिस पर यह आरोप है कि समय रहते आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई हुई होती तो लड़की आत्महत्या नहीं करती. खैर पूरे मामले की जांच सीओ सलेमपुर कपिलमुनि सिंह को एसपी ने सौंपी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की तफ्तीश जारी है.