गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने तीन और एफआईआर दर्ज की है. कुल मिलाकर अब तक 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे और शिकायतें मिलेंगी और एफआईआर दर्ज होगी.
ईस्टर्न रेंज में फिलहाल कुल 5, नजफगढ़, हरिदास नगर, उत्तम नगर में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कुल 15 एफआईआर हिंसा को लेकर दर्ज हुई है. इस बीच लाल किला खाली करा लिया गया है. यहां भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं. ज्यादातर प्रदर्शनकारी दिल्ली से बाहर कर दिए गए हैं.
हिंसा में 86 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, इसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. कुल 15 FIR अभी तक दर्ज की गई है. दिल्ली में अलग अलग जगहों पर अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध वैसे तो रात 12 बजे तक था, लेकिन सेवा में अभी भी दिक्कत जारी है.
मंगलवार को दिनभर चली भिड़ंत और उपद्रवियों के हमले में दिल्ली पुलिस के 86 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इनमें से 1 पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट आई है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उपद्रवियों ने 8 बसों और 17 अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं मुकरबा चौक, गाजीपुर, ITO, सीमापुरी नांगलोई और लाल किले में हुईं.
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है. किसानों और सरकार में कई दौर की बातचीत चली, लेकिन नतीजा नहीं निकला. किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में परेड निकालने का ऐलान किया था. इसी परेड के दौरान जगह-जगह हिंसा हुई है.