दिल्ली पुलिस ने नशे में धुत एक शख्स को हिरासत में लिया है. नितिन नाम के इस शख्स ने दिल्ली पुलिस की PCR को फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा.
फोन कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आई, जिसके बाद जांच की गई. ये फोन कॉल साउथ दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने के दक्षिणपुरी क्षेत्र से आई थी.
पुलिस ने जांच के बाद घर की पहचान की, फिर नितिन नाम के शख्स को हिरासत में लिया. तब नितिन नशे की स्थिति में था, पुलिस अब इस मामले में पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जब इस तरह किसी सिरफिरे ने धमकी भरा फोन किया और बाद में पुलिस ने उसपर एक्शन लिया हो.
सेल्फ डिफेंस में कांस्टेबल को चलानी पड़ी गोली
इस बीच दिल्ली के रोहिणी में बीती रात एक मामले में पुलिस कर्मी को खुद को बचाने के लिए अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें से एक गोली से निकले छर्रे से एक महिला की अंगुली में मामूली चोट लग गई, जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
दरअसल, पूरा मामला रोहिणी सेक्टर 16 का है जब एक बुजुर्ग दंपति ने अपने मकान की पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार की शिकायत पुलिस से की तो इस शिकायत पर वहां पर के एन काटजू मार्ग थाने से कांस्टेबल पुनीत मौके पर पहुंचे.
देखें: आजतक LIVE TV
लेकिन आरोपी परिवार ने उल्टा पुनीत को ही धमकाना शुरू कर दिया यहां तक कि उसके साथ मारपीट की नौबत आ गई. आरोपी परिवार के लोगों ने पुनीत की गाड़ी की चाबी भी छीन ली और गाली-गलौच करने लगे. वीडियो फुटेज में भी साफ नजर आ रहा है कि किस तरह पुनीत के साथ कई लोग मिलकर बदतमीजी कर रहे हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. काफी देर तक वो पुनीत को छोड़ने को तैयार नहीं हुए और उल्टा उसे घेरने और पीटने पर उतारू हो गए तो पुनीत ने सेल्फ डिफेंस में अपनी पिस्टल निकली और नीचे की तरफ करके एक के बाद एक 4 फायर कर दिए.
उन्हीं में से गोली का एक छर्रा एक महिला के पैर की अंगुली में लग गया, जिससे वो सब पुनीत को छोड़कर दूसरी तरफ चले गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ पुलिस के काम मे बाधा डालने जैसी कई और धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आला अधिकारियों ने पुनीत के उस स्थिति में धैर्य और कार्रवाई की तारीफ भी की.