scorecardresearch
 

दिल्लीः यूज्ड सर्जिकल ग्लव्स को धोकर दोबारा बेच देते थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने उन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ग्लव्स को धोकर दोबारा मार्केट में बेच दिया करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक क्विंटल ग्लव्स भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ग्लव्स बरामद किए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ग्लव्स बरामद किए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • इनके पास से एक क्विंटल ग्लव्स बरामद

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ग्लव्स को दोबारा धोकर बेचने वाली दो फैक्ट्रियों को भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि फैक्ट्रियों में इस्तेमाल कर फेंके गए सर्जिकल ग्लव्स को धोकर दोबारा से मार्केट में बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने रेकी कर आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में ग्लव्स भी मिले हैं.

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिंदापुर और डाबड़ी इलाके में दो अलग-अलग गोदाम में पहले से इस्तेमाल किए जा चुके सर्जिकल ग्लव्स को धोकर दोबारा से पैकिंग की जा रही है और बाद में इन्हें मार्केट में बेच दिया जा रहा है. इस्तेमाल किए हुए सर्जिकल ग्लव्स को दोबारा नए तरीके से बाजार में बेचने की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम ने इस फैक्टरी पर पहले रेकी की और फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ड्रमों में भरकर रखे गए थे ग्लव्स.

नोएडा: कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त

जानकारी मिलने के बाद पुलिस के दो कॉन्स्टेबल मुनिराज और जगबीर ने फैक्ट्रियों में जाकर वहां फोटो क्लिक की. उसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया. बिंदापुड और डाबड़ी दोनों ही जगहों से एक क्विंटल से ज्यादा इस्तेमाल किए जा चुके सर्जिकल ग्लव्स बरामद हुए हैं.

Advertisement

इस मामले में एक दिन पहले ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि 2 लोगों की गिरफ्तारी आज हुई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छापे मारकर इस्तेमाल किए गए ग्लव्स से भरे हुए 16 ड्रम बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में कमल चौहान, हितेश गोयल, मनीष, दिनेश और अरुण श्रीनिवास शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement